Lagatar Desk : असम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां होजाई जिले में देर रात करीबर दो बजे सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर आठ हाथियों की मौत हो गई. जबकि एक हाथी घायल हो गया. हाथियों के झुंड के ट्रेन से टकराने के बाद इंजन समेत पांच कोच पटरी से उतर गए. हालांकि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. इस घटना के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
STORY | 8 elephants killed after being hit by Sairang-New Delhi Rajdhani Exp in Assam's Hojai dist: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
Eight elephants were killed and one injured after a herd was hit by the Sairang-New Delhi Rajdhani Express in Assam’s Hojai district in the wee hours of Saturday, a… pic.twitter.com/7ToC6EW9vi
रात में ट्रैक पार कर रहा था हाथियों का झुंड
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस असम के होजाई जिले से पार कर रही थी. तभी रात करीब 2 बजे हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. लोको पायलट ने हाथियों को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन रुक नहीं सकी और ट्रैक पार कर रहा हाथियों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई. जबकि एक हाथी घायल हो गया.
यात्रियों में अफरा-तफरी
टक्कर के बाद ट्रेन में तेज झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्री अपनी सीटों से गिर पड़े. हालांकि किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के कारण ट्रैक पर अवरोध उत्पन्न हो गया, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित रहीं.
गुवाहाटी के लिए ट्रेन रवाना
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटरी से उतरे डिब्बों में सवार यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य डिब्बों में स्थानांतरित किया गया. प्रभावित कोच अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया. गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा पूरी करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment