के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 अंक टूटा, टाटा स्टील के शेयर 4.16 फीसदी लुढ़के इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-internet-service-closed-in-20-districts-of-bihar-police-on-alert-mode/">अग्निपथ
योजना : बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अलर्ट मोड़ पर पुलिस
कामपुर में कोपिली नदी बाढ़ के निशान से उपर बह रही
असम में कामपुर में कोपिली नदी बाढ़ के निशान से उपर बह रही है. वहीं ब्रह्मपुत्र, बेकी, मानस, पगलाडिया, पुथिमारी, कोपिली, जिया-भराली और सुबनसारी नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मरने वाले 9 लोगों में कछार जिले के तीन, बारपेटा के दो बजली, कामरूप, करीमगंज और उदलगुरी जिलों के एक- एक मौत हुई है. वहीं आठ लोगों के लापता होने की सूचना है. जिसमें डिब्रूगढ़ से चार लोग, जबकि कछार, होजई, तामूलपुर और उदलगुरी जिलों से एक-एक लोग लापता है. इसे भी पढ़ें - जमुई">https://lagatar.in/jamui-cheating-in-the-name-of-kaun-banega-crorepati-connection-of-pakistan-and-other-international-gangs-three-criminals-arrested/">जमुई: कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी, पाकिस्तान समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कनेक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार
तीन दिनों से घरों में पानी घुसा हुआ है
बाढ़ पीड़िता रेकीब अहमद ने बताया कि तीन दिनों से घर में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. हम हाईवे पर रहने को मजबूर है. अगर बारिश नहीं रूकी तो हालत और खराब हो जायेगी. हमें सरकार से कोई राहत सामग्री नहीं मिली है. बता दे कि सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, राज्य पुलिस की आपात एवं अग्निशमन सेवाएं, नागरिक प्रशासन और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कुल 744 राहत शिविर लगाये गये है. जहां 1.86 लाख से अधिक लोग शरण ले रहे है. इसे भी पढ़ें - आनंद">https://lagatar.in/anand-mahindras-special-gift-to-agniveers-offered-a-job-in-mahindra-group/">आनंदमहिंद्रा का ‘अग्निवीरों’ को खास तोहफा, महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का दिया ऑफर [wpse_comments_template]

Leave a Comment