Search

विधानसभा चुनाव : केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके, पुडुचेरी में एनडीए को बढ़त

NewDelhi :  केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके, पुडुचेरी में एनडीए को बढ़त  मिलने की खबर है. केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) को दोपहर ढाई बजे तक राज्य की 140 में से 92 सीटों पर बढ़त हासिल मिल गयी है.  यहां. कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) 44 सीटों पर आगे है.  भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 4 सीटों पर आगे है. पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे केरल में भाजपा को सिर्फ नेमोन में ही जीत मिली थी.

तमिलनाडु : रुझानों में द्रमुक को 141 सीटों पर बढ़त

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में द्रमुक ने बढ़त बना ली है और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उसके पीछे है. यहां छह अप्रैल को मतदान हुआ था.  रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना में दोपहर करीब ढाई बजे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी सेलम जिले की एडाप्पडी सीट पर आगे चल रहे थे और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए थे. द्रमुक नीत गठबंधन 141 और अन्नाद्रमुक 92 सीटों पर आगे चल रहे थे. कुल 234 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

पुडुचेरी में 19 सीटों पर राजग आगे

पुडुचेरी में दोपहर करीब सवा एक बजे तक एआईएनआरसी नीत राजग 19 सीटों पर आगे चल रहा था. कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 11 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी. एआईएनआरसी के प्रमुख एन रंगासामी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत मोर्चे में एआईएनआरसी, अन्नाद्रमुक और भाजपा शामिल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp