ST क्षेत्र में लैंड बैंक खत्म करने पर विचार करेगी सरकार - जोबा
मंत्री जोबा मांझी ने सदन में कहा है कि ST क्षेत्र में लैंड बैंक को खत्म किए जाने को लेकर सरकार विचार करेगी. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सदन में यह मांग उठाते हुए कहा कि सरकार लैंड बैंक को निरस्त कर व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर की गैरमजरूआ भूमि का सरकारी स्तर से सर्वे कराकर पट्टा देने की घोषणा करे. इसे भी पढ़ें – दो">https://lagatar.in/children-of-classes-1-to-6-stayed-at-home-for-two-years-the-school-collected-lakhs-of-rupees-in-the-name-of-annual-and-development-charges/">दोसाल तक घर में ही रहे कक्षा 1 से 6 तक के बच्चे, स्कूल ने एनुअल व डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूले लाखों रुपये
विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग
विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड को पूर्ण रूप से अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रखंड अनुमंडल बनने की अहर्ता पूरी करता है. 2015 से ही वहां SDPO बैठते हैं. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आयुक्त से अनुशंसा आने के बाद सरकार इस पर फैसला लेगी.दुमका में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग
विधायक प्रदीप यादव ने दुमका में हाईकोर्ट की बेंच और शिक्षा एवं कल्याण निदेशालय की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मांग सालों से हो रही है. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसे लेकर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में जल्द बैठक आयोजित कराई जाएगी.फैसला आने तक नोटिस भेजना बंद करे निगम - नवीन
विधायक नवीन जायसवाल ने सदन में कहा कि रांची में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा मकान बिना नक्शा पास के बने हुए हैं. उन्हें लगातार नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है, जबकि ये मकान नगर निगम की स्थापना से पहले बने हैं. यह मामला सरकार के उच्च स्तर पर विचाराधीन है. जबतक इस पर फैसला नहीं आता है तब तक नोटिस देना बंद किया जाए. इसे भी पढ़ें – गणेश">https://lagatar.in/the-first-editorial-of-pratap-on-the-martyrdom-day-of-ganesh-shankar-vidyarthi/">गणेशशंकर विद्यार्थी के शहादत दिवस पर ”प्रताप” का प्रथम संपादकीय [wpse_comments_template]

Leave a Comment