Search

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, कहा - महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सिनेशन

Ranchi :  झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने करमटोली चौक स्थित आईएमए भवन में वैक्सीनेशन लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का दोनों डोज बहुत महत्वपूर्ण है.  उन्होने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्होंने कोरोना अब तक वैक्सीन नहीं लिया है वह भी जल्द वैक्सीन ले.

वैक्सीन ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टरों का मानना है कि वैक्सीन ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है. यदि व्यक्ति कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव हो जाता है तो उसे बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा. लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर जिस तरह की भ्रम की स्थितियां हैं, वैसा है नहीं. वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है. वैक्सीन खुद भी ले और अपने परिवार के लोगों को भी वैक्सीनेशन करवाएं.

कोरोना महामारी पर जल्द विजय प्राप्त करेंगे - रवींद्रनाथ महतो

विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व का यह परिणाम है कि कोरोना महामारी पर हम जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से पलामू प्रमंडल और संथाल प्रमंडल के विधायकों और सांसदों के साथ बातचीत की है. सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की बात कही है.

एंबुलेंस का सायरन सुनकर लगता था डर

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले सड़कों पर एंबुलेंस का सायरन सुनकर डर लगता था. शमशान से लेकर कब्रिस्तान तक लाशों का अंबार दिख रहा था. हर ओर महामारी का मंजर नजर आ रहा था. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में होते जा रही है. यह कुशल प्रबंधन और हमारे चिकित्सकों के बेहतर प्रयास का ही परिणाम है कि अब हालात काबू में होने लगे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp