Search

विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने रामगढ़ का किया दौरा

Ramgarh : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. समिति के सभापति उदय कुमार सिंह व अन्य सदस्यों ने परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. समिति में विधायक रोशनलाल चौधरी,  श्वेता सिंह, जिग्गा सुसारन होरो शामिल हैं. सभापति उदय कुमार सिंह ने जिले में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विभागों व औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.


इस दौरान खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन, डीएमएफटी, भूमि संरक्षण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व उद्योगों के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली गयी. समिति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी औद्योगिक इकाइयों में पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. समिति ने अधिकारियों को पतरातू, रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित कारखानों का निरीक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

 

सभापति ने अवैध खनन की रोकथाम को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि खनन, क्रशर और उद्योगों से खेती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए. माइनिंग से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और नियमित रूप से पानी का छिड़काव अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp