Search

सहायक उत्पाद आयुक्त का आदेश- होटल-ढ़ाबा में शराब बिक्री व पीने वालों पर करें कार्रवाई

Ranchi : उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा है कि रांची के आस-पास संचालिक ढ़ाबा व होटलों में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई होगी.  यह आदेश उन्होंने निरीक्षक उत्पाद रजनीश कुमार के साथ-साथ विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा दिलीप कुमार शर्मा, प्रकाश मिशा व रुपेश कुमार को दिया है. 29 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि रांची के आसपास संचालिक ढ़ाबा व होटल में अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं मिली है. इससे राजस्व की क्षति और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए छापामारी अभियान चलाकर इसे रोका जाये.  उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों Lagatar">https://lagatar.in">Lagatar

Media
ने रिंग रोड के होटलों और रेस्टूरेंट में अवैध तरीके से शराब की बिक्री और 200-400 रुपया लेकर शराब पीने की छूट देने की खबर प्रकाशित किया था. उन खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Lagatar">https://lagatar.in">Lagatar

Media
ने अपने यूट्यूब चैनल Live">https://www.youtube.com/@livelagatar">Live

Lagatar
ने 28 अप्रैल को वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें रिंग रोड स्थित कान्हा रेस्टूरेंट में लोगों को शराब पीते देखा जा सकता है. नीचे वीडियो डाला जा रहा है, जिसे देखा जा सकता है. वीडियो में स्पष्ट है कान्हा रेस्टूरेंट में लोग शराब पी रहे हैं. होना यह चाहिए था कि उसके खिलाफ कार्रवाई होती, लेकिन इसके बदले छापेमारी का आदेश दिया गया है. 

संवाददाता की टिप्पणी
इतने सबूत और वीडियो होने के बाद भी सहायक उत्पाद आयुक्त अपने आदेश में सूचना मिलने की बात कर रहे हैं. इससे इस अंदेशे को बल मिलता है कि रिंग रोड के होटलों व ढ़ाबों में शराब पीने की चल रही व्यवस्था को रोकने का आदेश तो उन्होंने जरुर दे दिया है, लेकिन लगता नहीं है कि वह इसे लेकर गंभीर हैं. कहीं ऐसा ना हो कि यह आदेश एक रूटिन आदेश बन कर रह जाये. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp