Ranchi : उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा है कि रांची के आस-पास संचालिक ढ़ाबा व होटलों में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह आदेश उन्होंने निरीक्षक उत्पाद रजनीश कुमार के साथ-साथ विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा दिलीप कुमार शर्मा, प्रकाश मिशा व रुपेश कुमार को दिया है.
29 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि रांची के आसपास संचालिक ढ़ाबा व होटल में अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं मिली है. इससे राजस्व की क्षति और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए छापामारी अभियान चलाकर इसे रोका जाये.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों Lagatar Media ने रिंग रोड के होटलों और रेस्टूरेंट में अवैध तरीके से शराब की बिक्री और 200-400 रुपया लेकर शराब पीने की छूट देने की खबर प्रकाशित किया था. उन खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.
- रांची रिंग रोडः हर होटल के आगे वाहनों की कतार और पीछे हाता
- रिंग रोड के पास, थाने से 200 मीटर दूर, सड़क पर दर्जनों वाहन, अंदर शराब पीते लोग और खालसा ढ़ाबा
- रांची रिंग रोडः शराबखाना बने होटल-रेस्टूरेंट वाले मस्त, बार वाले त्रस्त
- रांची रिंग रोडः 200-400 रुपया दो, बोतल लाओ – छक कर पीओ
- GST लिए बिना बिल बनाता है रिंग रोड का कान्हा हाइवे किचन
Lagatar Media ने अपने यूट्यूब चैनल Live Lagatar ने 28 अप्रैल को वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें रिंग रोड स्थित कान्हा रेस्टूरेंट में लोगों को शराब पीते देखा जा सकता है. नीचे वीडियो डाला जा रहा है, जिसे देखा जा सकता है. वीडियो में स्पष्ट है कान्हा रेस्टूरेंट में लोग शराब पी रहे हैं. होना यह चाहिए था कि उसके खिलाफ कार्रवाई होती, लेकिन इसके बदले छापेमारी का आदेश दिया गया है.
संवाददाता की टिप्पणी
इतने सबूत और वीडियो होने के बाद भी सहायक उत्पाद आयुक्त अपने आदेश में सूचना मिलने की बात कर रहे हैं. इससे इस अंदेशे को बल मिलता है कि रिंग रोड के होटलों व ढ़ाबों में शराब पीने की चल रही व्यवस्था को रोकने का आदेश तो उन्होंने जरुर दे दिया है, लेकिन लगता नहीं है कि वह इसे लेकर गंभीर हैं. कहीं ऐसा ना हो कि यह आदेश एक रूटिन आदेश बन कर रह जाये.