Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न वार्डों की कई महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
महिलाओं ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं केंद्रीय सचिव विजेता वर्मा के समक्ष आजसू पार्टी का दामन थामा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा ने की. मौके पर महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश रौशन, अनिल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि नगर निगम चुनाव की तैयारियों में पार्टी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ जुट जाएं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी नगर निकाय चुनाव में मातृशक्ति को बेहतर भागीदारी देगी और प्रत्येक वार्ड में महिला इकाई का गठन किया जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार ने चुनावी लाभ के उद्देश्य से मंईयां सम्मान योजना लागू कर महिलाओं को गुमराह करने का काम किया है.
केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की जागरुकता से ही राज्य और समाज का समुचित विकास संभव है.
केंद्रीय सचिव विजेता वर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी में मातृशक्ति को पूरा सम्मान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर नारीशक्ति को सशक्त बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया था.
महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्येक वार्ड में तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें महिला समिति का गठन भी किया जा रहा है.
आजसू पार्टी में शामिल होने वाली महिलाओं में रीता देवी, लक्ष्मी देवी, नेहा देवी, प्रतिमा कर्मकार, पम्मी देवी, सोनी वर्मा, सुमित्रा वर्मा, कमला साहु, तैतरी साहु, पुष्पा सिंह, अपर्णा, राधा, आरती, सुधा, संजू, दुर्गा, रेखा, मंजू, खुशबू, किरण, रागिनी, पूनम, रीना, रीता, मुन्नी, संध्या, अंजली, श्वेता, अंजिता सहित कई महिलाएं शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment