IAS पूजा के पति अभिषेक झा समेत 4 के खिलाफ ED कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी हो सकता है समन)
पहले दिसंबर में शादी करने वाले थे कपल
इस खबर के बाद फैंस की एक्साइंटमेंट बढ़ गयी है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि अथिया और केएल राहुल तीन महीने बाद दिसंबर में शादी करने वाले हैं. लेकिन अथिया ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दिया. अथिया ने बताया है कि अगले तीन महीने नहीं बल्कि अगले साल दोनों शादी करने वाले हैं. अथिया का कहना है कि दोनों साल 2023 के जनवरी या फरवरी में शादी करेंगे. कपल की फैमिली में शादी को लेकर प्लानिंग में कुछ चेंजेस आये हैं. इसलिए शादी जनवरी-फरवरी में पोस्टपोन हो गयी.https://www.instagram.com/p/Cce2L6QBVrf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अथिया आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में आयी थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आयी थीं. इस फिल्म में आथिया के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मेन रोल प्ले किया था. वहीं केएल राहुल भी अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं. दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/700-naxalites-arrested-11-killed-301-weapons-recovered-in-jharkhand/">झारखंडपुलिस ने 700 नक्सली किए गिरफ्तार, 11 मार गिराए, 301 हथियार किए बरामद
शादी के बाद मुंबई के पाली हिल्स स्थित संधू पैलेस में रहेंगे कपल
अथिया और केएल राहुल की शादी के वेन्यू और तारीख को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. कपल इसको लेकर भी जल्द खुलासा करेंगे. शादी के बाद अथिया और केएल राहुल मुंबई में रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शादी के बाद मुंबई के पाली हिल्स स्थित संधू पैलेस में शिफ्ट हो जायेंगे. अगर ऐसा हुआ तो दोनों रणबीर और आलिया के पड़ोसी बन जायेंगे. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-transfers-all-petitions-filed-against-agniveer-scheme-to-delhi-high-court-lawyer-gets-reprimand/">सुप्रीमकोर्ट ने अग्निवीर योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर की, वकील को मिली फटकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment