UP : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल की रात तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब अतीक-अशरफ हत्याकांड की एसआईटी जांच शुरू हो गयी है. दूसरी तरफ अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. वहीं यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मुंबई-पश्चिम बंगाल में भी तलाश जारी है. (पढ़ें, हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा, बैंकिंग और आईटी शेयर में लिवाली)
दिल्ली में अतीक की बेनामी संपत्ति का खुलासा
सूत्रों की मानें तो दिल्ली के शाहीन बाग में माफिया अतीक अहमद की लाखों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. इन संपत्तियों से हर महीने लाखों रुपये किराया अतीक के कुनबे को मिला करता था. यूपी पुलिस जल्द ही इन संपत्तियों को दिल्ली पुलिस की मदद से चिन्हित करेगी. साथ ही एसटीएफ को अतीक का पिछले दिनों मध्य प्रदेश के एक बड़े हीरा कारोबारी से मनमुटाव की जानकारी मिली है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा : करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल
हत्या के बाद एहतियातन पुलिस ने बंद कर दी थी इंटरनेट सेवा
प्रयागराज और कौशांबी में तीन दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब शहर में शांतिपूर्ण माहौल है. जिसके बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला किया. अतीक-अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने एहतियातन इन इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. ताकि शहर में किसी भी तरह की कोई भड़काऊ पोस्ट या वीडियो वायरल ना किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : पटना : रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग, 12 गाडियों की पानी खत्म, फिर भी आग पर काबू नहीं
[wpse_comments_template]