Ranchi: झारखंड एटीएस ने पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को रिमांड पर लिया है. विकास तिवारी वर्तमान में हजारीबाग जेल में बंद है. विकास तिवारी को एटीएस की टीम ने 48 घंटों के लिए रिमांड पर लिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच विकाश तिवारी को हजारीबाग जेल से रांची लाया गया है. एटीएस की टीम 50 लाख की बरामदगी के साथ-साथ पलामू जिले में हुए दोहरे हत्याकांड में भी उसकी की संलिप्तता सामने आई थी. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में इसी साल भारत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निशि पांडे सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस हत्याकांड में भी विकास तिवारी नामजद अभियुक्त है. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध
प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
एटीएस ने पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को लिया रिमांड पर

Leave a Comment