Ranchi : राजधानी रांची में जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है. चर्च रोड, लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार ने मुख्यमंत्री झारखंड को आवेदन देकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.
पवन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके दादा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद के नाम पर कोकाटो स्थित खाता नंबर 401, प्लॉट नंबर 2894 सहित कई अन्य प्लॉटों की जमीन है. इस भूमि पर वर्षों से उनका परिवार शांतिपूर्वक काबिज है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा इस जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
शिकायत में कहा गया है कि रांची के ही मनकूत आलम, निवासी कलाली टोली, लोअर बाजार, अपने कुछ सहयोगियों के साथ जबरन निर्माण कार्य कराने की कोशिश कर रहे हैं. पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात जब उन्होंने इस संबंध में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, तो कॉल नहीं लग सका. रात में लोअर बाजार थाना जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आवेदन में पवन कुमार ने यह भी उल्लेख किया है कि उक्त भूमि पर टाइटल सूट मुकदमा संख्या 05/12 कोर्ट में पहले से ही लंबित है. बावजूद इसके विरोधी पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment