Search

औरंगाबाद : चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद समेत 20 लाख कैश बरामद

Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउद नगर, मदनपुर और मायापुर इलाकों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं. इन नक्सलियों में सीपीआई (माओवादी) का `क्षेत्रीय कमांडर` विनय यादव भी शामिल है. विनय यादव पर 18 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बिहार और झारखंड के सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. पढ़ें - अंडमान">https://lagatar.in/earthquake-tremors-felt-in-andaman-and-nicobar-measured-6-1-magnitude/">अंडमान

निकोबार में महसूस किये गये भूकंप झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता
इसे भी पढ़ें -2">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-a-low-of-2-years-the-fund-remained-at-545-652-billion/">2

साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 545.652 अरब डॉलर रह गया कोष

हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया

औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जिले के कुछ वन क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. यह नक्सली कई अपराधों में शामिल थे. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें -JSCA">https://lagatar.in/jsca-stadium-from-dhoni-to-williamson-and-smith-autographs-are-on-the-bat/">JSCA

स्टेडियम : धोनी से लेकर विलियमसन और स्मिथ तक के ऑटोग्राफ बैट पर हैं अंकित

18 सितंबर को महाराष्ट्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था

वहीं पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद जिले के दाउद नगर, मदनपुर और मायापुर इलाकों में अभियान चलाया गया था. इससे पहले 18 सितंबर को झारखंड और बिहार में 60 से अधिक मामलों में वांछित नक्सली दीपक यादव उर्फ ​​कारू यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/india-beat-australia-by-6-wickets-rohit-shines/">भारत

ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित चमके

सुकमा में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार 

वहीं शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने केरलापाल एरिया कमेटी के एरिया कमांड इन चीफ माड़वी मोहनको गिरफ्तार किया है.अधिकारियों के मुताबिक आरोपी साल 2009 से नक्सली संगठन में काम कर रहा है.गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ केरलापाल, गादीरास और फुलबगड़ी थाना में हत्या, लूट, डकैती, आगजनी, हत्या की कोशिश, पुलिस दल पर हमला जैसे 29 मामले दर्ज थे.़ इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-secretariat-service-association-will-soon-have-its-own-building-cm-seeks-proposal/">झारखंड

सचिवालय सेवा संघ का जल्द होगा अपना भवन, सीएम ने मांगा प्रस्ताव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp