Aurangabad : जिले के देव थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय युवती सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट के जरिए एक युवक से दोस्ती करने के बाद घर से फरार हो गई. परिजनों के अनुसार, दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था.युवती के परिजनों ने देव थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही युवक पर शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाने, और युवती की एक सहेली पर सहयोग करने का भी आरोप लगाया गया है.
स्नैपचैट से शुरू हुई बातचीत, एक साल चला प्रेम प्रसंग
परिजनों के मुताबिक, युवती की युवक से पहचान करीब एक साल पहले स्नैपचैट पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदला बदली किया और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो आगे चलकर प्रेम संबंध में बदल गया.1 जुलाई 2025 को युवती ने देव सूर्य मंदिर में पूजा करने का बहाना बनाया और घर से निकल गई, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी.
सहेलियों से खुला राज, युवक का नंबर मिला
जब युवती देर शाम तक नहीं लौटी और परिजन तलाश में जुटे, तो उन्होंने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन कही कुछ पता चला. इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने जब युवती की सहेलियों से पूछताछ की, तो एक सहेली ने बताया कि वह एक युवक के संपर्क में थी और अभी भी दोनों के बीच बातचीत हो रही है. पूछताछ के दौरान उसी सहेली ने युवक का मोबाइल नंबर भी परिजनों को उपलब्ध कराया.
कॉल पर युवती ने लौटने से किया इनकार
जब परिजनों ने उस नंबर पर कॉल किया, तो शुरुआत में युवक ने किसी युवती को जानने से इनकार कर दिया और कॉल काट दिया. लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया, जिसमें युवती ने खुद परिजनों से बात की और घर लौटने से इनकार कर दिया. परिजनों के अनुसार, वह मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है.
परिजन डरे-सहमे, पुलिस कर रही जांच
युवती के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है और पूरे परिवार में तनाव और डर का माहौल है. देव थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि युवती की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती के कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और युवक के नंबर के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.