Lagatar Desk : औरंगाबाद के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में होमगार्ड जवानों की ट्रेनिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पासिंग आउट परेड का अभ्यास करने के दौरान गिरकर एक नवनियुक्त जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी राजू कुमार (25) के रूप में हुई है. वह 2025 बैच का होमगार्ड जवान था और 28 अगस्त को ही ट्रेनिंग के लिए आया था.
लॉन्ग जंप के दौरान जमीन पर गिरने से सिर में आई गंभीर चोटें
जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी को पासिंग आउट परेड प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में 244 नवनियुक्त होमगार्ड जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसी क्रम में मंगलवार को हाई जंप अभ्यास के दौरान राजू का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया.
उसके साथी जवानों और अधिकारियों ने तुरंत उसे मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, गिरने के दौरान सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लगी थीं, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
राजू की मौत की खबर से उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों और परिजन मृतक के परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग कर रहे हैं.
घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर किए सवाल खड़े
इधर हादसे के बाद कुछ समय के लिए ट्रेनिंग रोक दी गई है. होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट आमिर इसरार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया है और ट्रेनिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने की बात कही है.
घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. हादसे की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि ट्रेनिंग के दौरान किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती गई है. हालांकि राजू कुमार की असमय मौत ने एक बार फिर ट्रेनिंग के दौरान जवानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment