Search

औरंगाबाद: घने कोहरे के कारण गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर, दो की मौत

Aurangabad : बिहार में इन दिनों घना कोहरा आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. रात और सुबह में विजिबिलिटी बहुत कम रहती है जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है.

 

इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कोहरे और सड़क किनारे निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं.

 

घटना जिले के रिसीयप थाना क्षेत्र की है. जहां जम्होर–सुंदरगंज पथ पर गमहारी ब्रह्म स्थान के पास रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया.

 

इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुख्तरपुर सरिया निवासी अनिल कुमार चंद्रवंशी और ग्राम मिसिर करमा बाबूलाल बिगहा निवासी पंजा राम के 25 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में की गई है.

 

जानकारी के अनुसार मृतक ट्रैक्टर से सीमेंट और गिट्टी पहुंचीने के लिए गए थे. सामान उतारकर वह वापस लौट रहे. घना कोहरा और सड़क निर्णाण होने के कारण सड़क पर गड्ढे बने हुए थे, जिन पर कोई चेतावनी संकेत नहीं था.

 

अचानक भारी ओस गिरने और दृश्यता कम होने से ट्रैक्टर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाया और ट्रैक्टर गड्ढे में उतरते हुए अनियंत्रित होकर बगल के खेत में पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
 

 

ट्रैक्टर सुंदरगंज निवासी इसरार अंसारी का था. अनिल कुमार कई वर्षों से इसरार अंसारी के घर पर रहकर मजदूरी करता था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी.

 

घटना की खबर मिलते ही रिसीयप थाना अध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया. हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शव उठाने से रोक दिया.

 

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अनिल कुमार और शिवा कुमार दोनों ही अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे. परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं होती और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलता, तब तक शवों को उठाने नहीं दिया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp