Search

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें टी-20 में 3 विकेट से हराया

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से जीत के साथ किया है. कंगारुओं ने टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती और इसके बाद पांचों टी20 भी अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में टॉस ने भी अहम भूमिका निभाई.  

 

लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के न्योता दिया. वेस्टइंडीज की टीम दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर ऑलआउट हो गई. शिमरोन हेटमायेर ने 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिए और मैच जीत लिया. मिचेल ओवन ने 37 रन और कैमरन ग्रीन ने 32 रन की पारी खेली.

 

वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. बारबाडोस ने पहला टेस्ट कंगारुओं ने 159 रन से अपने नाम किया. फिर ग्रेनाडा में दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से जीता. फिर जमैका में तीसरे डे-नाइट टेस्ट को भी कंगारुओं ने 176 रन से अपने नाम किया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जमैका में शुरुआती दो टी20 खेले गए.

 

पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से और दूसरा टी20 आठ विकेट से अपने नाम किया. इन दो मैचों के बाद रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. फिर अगले तीन टी20 सेंट किट्स में खेले गए. तीसरे टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से चौथे टी20 को तीन विकेट से और आखिरी टी20 को भी तीन विकेट से अपने नाम किया. इस तरह वेस्टइंडीज दौरे का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 8-0 के साथ किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp