Ranchi : झारखंड के चाईबासा जिले में हो रही होम गार्ड बहाली के विरुद्ध झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने झारखंड गृह रक्षक स्वयंसेवक नियमावली 2014 के कंडिका 4 के नोट 1 एवं 2 के खिलाफ याचिका दायर की है.
इस वाद में राजीव कुमार तिवारी के अलावा चाईबासा जिला के अध्यक्ष चरण चातर, सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष प्रकाश पुर्ति एवं सरायकेला के 3 अभ्यर्थी प्रार्थी हैं. याचिका में झारखंड के सभी उपायुक्त, होमगार्ड डिजी, गृह सचिव, जिला समादेष्टा चाईबासा एवं पुलिस अधीक्षक को पार्टी बनाया गया है.
Leave a Comment