Lagatar desk : एक्टर सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों और दरियादिली के लिए ही नहीं बल्कि अपने विवादों के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर का कई विवादों से नाम जुड़ चुका है, जिसमें से एक काला हिरण शिकार मामला भी है. साल 1998 का ये केस आज भी एक्टर की जिंदगी का नासूर बना हुआ है. अब यह केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने इसमें अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है.
सलमान की अपील पर 22 सितंबर को होगी सुनवाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान की अपील पर अगली सुनवाई की तारीख 22 सितंबर तय की है.यह अपील सलमान ने 2018 में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी ठहराने और 5 साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ दायर की थी.इस मामले की सुनवाई अब हाईकोर्ट के जज मनोज कुमार गर्ग की अगुवाई में होगी.
अन्य कलाकारों को बरी करने के खिलाफ भी होगी सुनवाई
इस केस में केवल सलमान ही नहीं, बल्कि अन्य कलाकारों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही हुई थी.राज्य सरकार ने सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने के खिलाफ भी अपील की थी.अब हाईकोर्ट में दोनों अपीलों की एक साथ सुनवाई की जाएगी.
क्या है काला हिरण शिकार मामला
यह मामला साल 1998 का है, जब फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था.5 अप्रैल 2018 को ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी.जबकि बाकी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था.सलमान के वकीलों ने इस फैसले को उच्च अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से केस की सुनवाई में लगातार देरी होती रही.अब यह मामला डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट से ट्रांसफर होकर हाईकोर्ट में पहुंच चुका है.
फैंस और मीडिया की नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकीं
अब सवाल यह है कि क्या 22 सितंबर 2025 को सलमान खान को कोई राहत मिलेगी, या फिर यह मामला किसी नए मोड़ की ओर बढ़ेगा.फिलहाल, फैंस और मीडिया दोनों की गहरी निगाहें इस सुनवाई पर टिकी हुई हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment