Sydney : भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने गुरुवार को चीनी ताइपे की जोड़ी सु चिंग-हेंग और वू गुआन-शुन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद सात्विक-चिराग की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के 50वीं रैंक वाले सु चिंग-हेंग और वू गुआन-शुन को 21-18, 21-11 से हराया. यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. सिडनी के ओलंपिक बुलेवार्ड स्थित क्वेसेंटर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की शुरुआत धीमी रही और पहला गेम वे 9-15 से पिछड़ रहे थे.
लेकिन एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन सात्विक-चिराग ने इसके बाद खेल की रफ्तार बढ़ाई और बढ़त बना ली. दूसरा गेम एकतरफा रहा और भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए रखकर मैच अपने नाम किया. अब यह भारतीय जोड़ी शुक्रवार को टॉप-8 मुकाबले में इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त मुहम्मद शोइबुल फिकरी और फजर अल्फियान से भिड़ेगी.
वहीं, पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट और विश्व रैंकिंग में 14वें लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के 27वीं रैंक वाले ची यू-जेन् को हराने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा. उन्होंने मुकाबला 21-17, 13-21, 21-13 से जीता.
ची यू-जेन ने पहले गेम में सात गेम प्वाइंट बचाकर शानदार वापसी की, लेकिन जीत नहीं पाए. दूसरे गेम में उन्होंने पलटवार कर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचाया, जिसे लक्ष्य ने आसानी से जीत लिया.
इस बीच, आयुष शेट्टी ने जापान के कोडाई नराओका पर तीन महीनों में दूसरी बार उलटफेर भरी जीत दर्ज की.
32वीं रैंक वाले शेट्टी ने नराओका को 1 घंटे 8 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-16 से हराया.
शेट्टी ने सितंबर में हांगकांग ओपन में भी इस विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को हराया था, हालांकि पिछले हफ्ते कुमामोटो मास्टर्स जापान के पहले राउंड में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.
आयुष शेट्टी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में यूएस ओपन जीतकर भारत को सीजन का एकमात्र BWF वर्ल्ड टूर खिताब दिलाया था, अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन से भिड़ेंगे.
इसी बीच, भारत के विश्व नंबर 35 एचएस प्रणॉय इंडोनेशिया के 17वीं रैंक वाले अल्वी फरहान से 21-19, 21-10 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत और थारुन मन्नेपल्ली भी पुरुष एकल में आज एक्शन में नजर आएंगे. श्रीकांत जापान के शोगो ओगावा से जबकि थारुन चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से भिड़ेंगे. जीतने पर दोनों भारतीय खिलाड़ी अगले राउंड में आमने-सामने होंगे.


Leave a Comment