Search

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप : निकहत, जैसमीन समेत भारत के छह मुक्केबाज फाइनल में, आज होगा मुकाबला

Lagatar Desk :  वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन, मौजूदा विश्व चैंपियन जैसमीन लंबोरिया सहित छह भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है. इस तरह आज गुरुवार को 15 भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए रिंग में उतरेंगे.

इन मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

  • - निकहत जरीन (51 किग्रा)
  • - जैसमीन लंबोरिया (57 किग्रा)
  • - जादुमणि सिंह एम (50 किग्रा)
  • - पवन बर्तवाल (55 किग्रा)
  • - सचिन सिवाच (60 किग्रा)
  • - हितेश गुलिया (70 किग्रा)

 

भारतीय बॉक्सर और मौजूदा विश्व चैंपियन जैस्मीन लैम्बोरिया ने कहा कि बुधवार को कजाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था. रिंग में यह एक शानदार अनुभव था. अगला हमारा फाइनल मैच है, जिसमें हम सभी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

 

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने कहा कि मैं सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर बहुत खुश हूं.  यह एक यादगार पल था. इस बार मैंने अपना सेमी-फाइनल मुकाबला जीता और फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में चीनी ताइपे की गुओ यि शुआन से मुकाबला होगा. मैं उस मुकाबले को जीतने और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार कर रही हूं.

 

 

उज़्बेकिस्तान की गनीवा को हराकर फाइनल में पहुंची निकहत जरीन

स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने उज़्बेकिस्तान की गनीवा ग्लूसेवर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह बनाई. यह निकहत का लगभग 21 महीनों में पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल है. आखिरी बार उन्होंने फरवरी 2024 में हुए स्ट्रैंड्जा कप में सिल्वर जीता था. पेरिस ओलिंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन और कंधे की चोट के बाद यह टूर्नामेंट उनके लिए बड़ी वापसी साबित हो रहा है.

 

जैसमीन और अन्य खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

57 किग्रा की विश्व चैंपियन जैसमीन लंबोरिया ने कजाखस्तान की पूर्व एशियाई युवा चैंपियन उलजहां सारसेंबेक को 5-0  के एकतरफा अंतर से हराया. जादुमणि ने ऑस्ट्रेलिया के उमर इजाज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि पवन, सचिन और हितेश ने भी अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचे.  हालांकि नीरज फोगाट (65 किग्रा), जुगनू (85 किग्रा) और सुमित कुंडू (75 किग्रा) सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp