Search

समस्तीपुर : सरपंच के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

Samastipur :  जिले में अपराध की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी है. ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया बांध से सामने आ रहा है. यहां बुधवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सरपंच के बेटे को गोली मार दी.

 

बाएं सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जख्मी युवक की पहचान नरहन पंचायत की सरपंच रेखा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में हुई है.

 

भोज में जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, सोनू अपने एक दोस्त के साथ बाइक से भोज में शामिल होने फफौत गांव जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सिंघिया PHC ले जाया गया.

 

हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच भेजा गया. अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp