Search

नीतीश कुमार 10वीं बार बने मुख्यमंत्री, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

Patna :   नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया.

 

 

सीएम के साथ 26 मंत्रियों ने ली शपथ

सीएम के साथ कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. नीतीश कैबिनेट में बीजेपी से 14, जेडीयू से सात, एलजेपीआर से दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.  

 

विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र कुमार यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय और डॉ दिलीप जायसवाल ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली. वहीं लेसी सिंह, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, मदन सहनी, संतोष कुमार सुमन और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली. 

 

इसके अलावा जमा खान, संजय कुमार पासवान, संजय सिंह टाइगर, रमा निषाद और अरुण शंकर प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. 

 

 

जानें नीतीश ने कब-कब ली थी सीएम पद की शपथ

बिहार की राजनीति में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार के नाम है. करीब दो दशकों के इस सफर में वे अब तक नौ बार राज्य की कमान संभाल चुके हैं. इसमें उनका वह बेहद छोटा, मात्र सात दिनों का कार्यकाल भी शामिल है.

 

- मार्च 2000 में उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, पर बहुमत साबित न कर पाने के कारण जल्द ही पद छोड़ना पड़ा था.

 

- इसके बाद 24 नवंबर 2005 को उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाई.

 

- 26 नवंबर 2010 को वे फिर से सत्ता में लौटे और तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस दौरान भी जेडीयू–बीजेपी गठबंधन सत्ता में रहा.

 

- चौथी पारी 20 नवंबर 2015 से शुरू हुई, जब पटना के गांधी मैदान में उन्हें महागठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उस समय जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस मिलकर सरकार चला रहे थे.

 

- 27 जुलाई 2017 को राजनीतिक समीकरण फिर बदले और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस तरह उन्होंने दो वर्षों में दो बार मुख्यमंत्री पद संभाला. पहले महागठबंधन के साथ और फिर गठबंधन तोड़कर एनडीए में लौटकर.

 

- 16 नवंबर 2020 को राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई.  इस शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

 

- 10 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार उन्होंने एनडीए से किनारा कर आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ हाथ मिला लिया था.

 

- 28 जनवरी 2024 को उन्होंने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसी दिन उन्होंने आरजेडी से नाता तोड़ते हुए फिर से एनडीए का दामन थाम लिया और पटना के राजभवन में शपथ ग्रहण किया.

 

- वहीं 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनायेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp