Giridih: झारखंड के दो मंत्रियों, इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा को पटना स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला तब सामने आया, जब बुधवार को अंकित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वह खुद को अंतरराष्ट्रीय अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बता रहा था और कह रहा था कि उसकी डॉ. इरफान अंसारी से व्यक्तिगत दुश्मनी है, जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाहता.
वीडियो के सामने आने के बाद गिरिडीह पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, गिरिडीह ने किया.
टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी अंकित कुमार मिश्रा को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि आरोपी से हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment