Gumla: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह घटना गुरुवार की है, जब एसीबी टीम ने उन्हें उनके करमटोली स्थित आवास से गिरफ्तार किया.
कार्रवाई जन सेवक के शिकायत के बाद हुई
यह कार्रवाई सिसई के जन सेवक धनंजय प्रसाद की शिकायत के बाद हुई. धनंजय प्रसाद चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में काम करते हैं. उन्होंने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजकुमार सहनी, जो कि प्रधान लेखापाल हैं, उनके भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) की राशि को जारी करने के लिए उनसे 20 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे थे.
शिकायत मिलने के तुरंत बाद एसीबी की आठ सदस्यीय टीम ने एक जाल बिछाया. राजकुमार सहनी को उनके आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले गुमला थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई. बाद में एसीबी की टीम उन्हें आगे की जांच के लिए रांची ले गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment