Search

अविका गौर ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से की सगाई, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग सगाई कर ली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी  दी.अविका ने मिलिंद संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह यह दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है.

 

 

साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -उसने पूछा मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपने जीवन की सबसे आसान हाबोला मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं - बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, काजल लगाना और सब कुछ वह बहुत ही लॉजिकल है और काल्म है. मैंने बहुत ज्यादा ड्रामा मैनिफेस्ट किया था और वो वह कर रहा है और किसी तरह हम एक-दूसरे के लिए बिल्कुल फिट है. तो जब उसने पूछा तो मेरे अंदर की हीरोइन मुझ पर हावी हो गई. मैंने अपने हाथों को हवा में लहराया, मेरी आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग में जीरो नेटवर्क था क्योंकि यह असली प्यार है और यह हमेशा परफेक्ट नहीं होता बल्कि यह मैजिकल होता है.

 

 

 

शेयर किए तस्वीरों में अविका गौर पिंक कलर की साड़ी पहनें नजर आ रही हैं तो वहीं मिलिंद चांदवानी क्रीम और पिंक कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. पहली तस्वीर में मिलिंद और अविका हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में अविका मिलिंद के गाल पर किस करती नजर रही हैं.

 

 

मिलिंद चांदवानी ने किया रिएक्ट : मिलिंद चांदवानी ने अविका गौर के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा, प्लॉट ट्विस्ट असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम था, तुमने हां कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी. तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन, आओ बेस्ट पिक्चर बनाओ

अविका के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि अविका गौर और मिलिंद चांदवानी जल्द ही मंगेतर के रूप में एक रियलिटी शो में नजर आएंगे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp