Search

बूथ तक कांग्रेस की मजबूती पर अविनाश पांडेय का जोर, सुरेजवाला बोले- 7 साल में 23 करोड़ हुए गरीब

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गिरीडीह में चल रहे चिंतन शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया. प्रभारी अविनाश पांडेय ने कार्यकर्ताओं में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती देने को लेकर कई निर्देश दिये. वहीं, एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार की नीतियों और खामियों को उजागर किया. शिविर के दूसरे दिन प्रभारी अविनाश पांडेय ने पंचायती राज व्यवस्था को देश की मजबूती के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड में पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कराने के पक्ष में हैं. पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था से गांव-गांव तक विकास योजनाएं पहुंचाने और ग्रामीणों के हाथ शासन सौंपने का समर्थन किया था. [caption id="attachment_249968" align="aligncenter" width="650"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/1111-6.jpg"

alt="" width="650" height="433" /> कार्यकर्ताओं को संदेश देते एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला[/caption] इसे भी पढ़ें-पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-amit-mahto-said-now-the-khatiyani-battle-of-1932-will-be-over-took-oath-after-reaching-ulihatu/">पूर्व

विधायक अमित महतो ने कहा- अब 1932 की खतियानी लड़ाई आरपार की होगी, उलिहातू पहुंच कर ली शपथ

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं बनाने के पीछे कॉम्यूनिकेशन गैप, पार्टी बनाएगी समन्वय समिति

प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं बन पाने के पीछे का कारण कम्यूनिकेशन गैप है. इसे दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी झारखंड में समन्वय समिति बनाएगी. इस संबंध में कांग्रेस मुख्यमंत्री और गठबंधन दलों से मिलकर बातचीत भी करेगी. प्रभारी ने भी बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाया. कहा कि जिन राज्यों में गैर भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में सरकार को अपदस्थ करने में लगी हुई है. इसके लिए तरह-तरह की कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन, भाजपा अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पा रही है.

जेएमएम विधायक ने की प्रभारी से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

[caption id="attachment_249965" align="aligncenter" width="1040"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/11-38.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात करते विधायक सुदिव्य कुमार[/caption] [caption id="attachment_249964" align="aligncenter" width="1040"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/sudivya.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> झारखंड कांग्रेस के सह-प्रभारी उमंग सिंघार से मुलाकात करते जेएमएम विधायक[/caption] इससे पहले गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी शिविर के दूसरे दिन प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार से एक अनौपचारिक मुलाकात की. शिविर के दूसरे दिन झारखंड में गठबंधन सरकार की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, चुनावी एजेंडा पर किये गये कार्यों की स्थिति, विस्थापन, पुनर्वास, पलायन, रोजगार सृजन, कांग्रेस के इतिहास, गांधी की विचारधारा, आदि विषयों पर चर्चा की.

7 साल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये: सुरजेवाला

रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति नाजुक दौर से गुजर रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चुनिंदा अमीर को अमीर बना रही है. इसकी संख्या केवल 142 है. इसकी वजह से देश के 84 प्रतिशत लोगों की आय कम हो गयी है. पिछले सात सालों में 23 करोड लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं. 4.60 करोड़ लोग अति गरीब हो गये हैं. इन सालों में केंद्र ने 80 लाख करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया. आज स्थिति यह है कि देश में औसतन हर एक भारतीय के ऊपर 96,361 रुपये का कर्ज है.

मनमोहन सरकार में जीडीपी थी ‘8’% जो मोदी सरकार में गिरकर हुई ‘- 7’ %

सुरजेवाला ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह नेतृत्व वाली सरकार में देश की जीडीपी औसतन 8% थी, जो आज - 7 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 7 सालों में भारतीय बैंकों से धोखाधड़ी करके 5.35 हजार करोड़ लेकर लेकर लोग फरार हो गये. इसी तरह यूपीए सरकार में 60 रुपये डीजल और 68 रुपये पेट्रोल, 400 रुपये गैस सिलेंडर का दाम था, जो आज बढ़कर 100 और 1000 रूपये हो गये हैं. साफ है कि बीजेपी की मंहगाई वाली नीति से आम जनता परेशान हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/huge-irregularities-in-palamu-tiger-reserve-saryu-rai-filed-an-intervention-petition-in-hc-saying-forest-officer-careless/">पलामू

टाइगर रिजर्व में भारी अनियमिताः सरयू राय ने HC में दायर की हस्तक्षेप याचिका, कहा- वन अधिकारी लापरवाह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp