Search

एलजेपी(आर) के विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव बने अवनीश

Ranchi: अवनीश रंजन मिश्रा को लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के विधि प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इस आदेश विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुलदीप चौहान ने जारी कर दिया है. 


जारी आदेश में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अनुमति से अवनीश रंजन मिश्र को विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है.   विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप चौहान ने कहा है कि हमें विश्वास है कि अवनीश रंजन मिश्र के नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत होगी. इससे पहले अवनीश रंजन पहले विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp