Search

DGP अनुराग गुप्ता पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, ले-देकर कर रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग

Ranchi: झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि अनुराग गुप्ता पुलिस विभाग में तुगलकी आदेश दे रहे हैं. सिपाहियों तक की ट्रांसफर-पोस्टिंग ले-देकर हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है- कोई ना बताये, तो हमें (बाबूलाल मरांडी) को फोन करियेगा, विस्तार से सब बता देंगे.

 

8 आइपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर गृह विभाग द्वारा डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगे जाने को लेकर भी बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है- अनुराग गुप्ता अब न तो अखिल भारतीय सेवा में हैं, ना ही वह सस्पेंड हो सकते हैं, ना ही उनपर कोई विभागीय कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में उनके द्वारा असंवैधानिक काम किया जाना कोई हैरानी की बात नहीं है. जब अनुराग गुप्ता सेवा में हैं ही नहीं तो वह नियमों को क्यों मानेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp