Search

हॉट लिप्स, जगतपुरम व कांके में जमीन का काम कर रहा था अवधेश, मिल चुकी थी धमकी

जमीन कारोबारी अवधेश पहले से अपराधियों के निशाने पर था Ranchi :  जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके ब्लॉक चौक के पास जिस जमीन कारोबारी अवधेश यादव को दिनदहाड़े गोली मारी गयी, वह पहले से ही अपराधियों के निशाने पर था. जानकरी के मुताबिक, कुछ वर्ष पहले अवधेश को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) से भी धमकी मिली थी. जिसकी लिखित शिकायत उसने कांके थाना में दर्ज करवायी थी और जान पर खतरा बताया था. (पढ़ें, समस्तीपुर">https://lagatar.in/samastipur-female-constable-committed-suicide-in-the-control-room-also-left-a-two-page-suicide-note/">समस्तीपुर

: महिला कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम में आत्महत्या की, दो पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा)

कमल भूषण के साथ भी अवधेश कर चुका है कई भूखंडों की डीलिंग

अवधेश यादव पिछले कुछ समय से हॉट लिप्स होटल के आस-पास के इलाकों जगतपुरम, ब्रह्मचारी नगर, कांके रोड और कांके के चौड़ी इलाके में जमीन का कारोबार कर रहा था. अवधेश को जहां गोली मारी गयी है, उससे कुछ ही दूरी पर उसका घर है. जमीन के कारोबार में कांके के कुछ लोग इसके पार्टनर भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल जिस बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की रातू रोड में हत्या हुई थी, उनके साथ भी अवधेश ने कई भूखंडों की डीलिंग की है. इसे भी पढ़ें : प्राकृतिक">https://lagatar.in/families-affected-by-natural-disaster-will-get-compensation/">प्राकृतिक

आपदा से पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, गृह विभाग 2.96 करोड़ की राशि स्वीकृत की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp