: महिला कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम में आत्महत्या की, दो पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा)
कमल भूषण के साथ भी अवधेश कर चुका है कई भूखंडों की डीलिंग
अवधेश यादव पिछले कुछ समय से हॉट लिप्स होटल के आस-पास के इलाकों जगतपुरम, ब्रह्मचारी नगर, कांके रोड और कांके के चौड़ी इलाके में जमीन का कारोबार कर रहा था. अवधेश को जहां गोली मारी गयी है, उससे कुछ ही दूरी पर उसका घर है. जमीन के कारोबार में कांके के कुछ लोग इसके पार्टनर भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल जिस बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की रातू रोड में हत्या हुई थी, उनके साथ भी अवधेश ने कई भूखंडों की डीलिंग की है. इसे भी पढ़ें : प्राकृतिक">https://lagatar.in/families-affected-by-natural-disaster-will-get-compensation/">प्राकृतिकआपदा से पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, गृह विभाग 2.96 करोड़ की राशि स्वीकृत की [wpse_comments_template]
Leave a Comment