Search

विश्व ओजोन दिवस पर वनस्पति विज्ञान विभाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi : विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम 'From Science to Global Action' रहा, जिसके अंतर्गत छात्रों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ओजोन परत के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा पर विचार प्रस्तुत किए.

 

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ लाडली रानी के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण की वैश्विक आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का युवा वैज्ञानिक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकता है.

 

इसके पश्चात, करीना और उनके सहयोगियों द्वारा एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी गई. इस नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आधुनिक जीवनशैली में बिजली की अत्यधिक खपत, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण से ओजोन परत किस तरह क्षतिग्रस्त हो रही है. दर्शकों ने इस प्रस्तुति की खूब सराहना की.

 

कार्यक्रम में आगे अभय और अनन्या ने पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से ओजोन परत की रक्षा का संदेश दिया. उनके चित्रों में रचनात्मकता और गहन सोच का समावेश था, जो दर्शकों को जागरूक करने में प्रभावी सिद्ध हुआ.

 

शिक्षकों द्वारा शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े आवश्यक कदम उठाएंगे, जैसे कि ऊर्जा की बचत, हरियाली को बढ़ावा देना और प्लास्टिक का कम प्रयोग करना.

 

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण – डॉ स्मृति प्रभा, डॉ समीर गुंजन लकड़ा, डॉ विनोद कुमार महतो, डॉ श्वेता नाग, डॉ एसके झा एवं डॉ अनिता सिंहा – विशेष रूप से उपस्थित रहे.

 

संचालन का दायित्व संजना ने बखूबी निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नाज द्वारा किया गया. उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया.

 

कार्यक्रम में दिव्यान्धु, अजहर, नाज, विश्वजीत, राम, समरीन, अनिल, खुशनुदी नाजनीन समेत कई छात्रों ने सक्रिय सहभागिता निभाई. सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे 'विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक' की थीम को अपने जीवन में अपनाकर धरती को सुरक्षित बनाने में योगदान देंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp