Ranchi : आज 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची के कमान अधिकारी कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने 2/19 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएसपीएमयू रांची का औपचारिक निरीक्षण किया.
निरीक्षण की शुरुआत डीएसपीएमयू के एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई जिसमें कैडेटों ने अनुशासन और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया. इसके पश्चात कर्नल प्रसाद को कंपनी ऑफिस का निरीक्षण कराया गया जहां सीक्यूएमएस कैडेट प्रियंका मुंडा ने उन्हें ऑफिस की विस्तृत जानकारी दी.
2024-25 में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा सामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट एएनओ कैप्टन डॉ जीसी बास्के द्वारा प्रस्तुत की गई. इस दौरान सीओ साहब ने ट्रेनिंग में उपयोग होने वाली शैक्षणिक व सैन्य सामग्री जैसे कि मैप, मैग्नेटिक कंपास, मिलिट्री सिंबल्स व चार्ट्स का भी अवलोकन किया और सराहना की.
उन्होंने यूनिट द्वारा संधारित विभिन्न रजिस्टरों की बारीकी से जांच की और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने अपने सुझाव व विचार विजिटर बुक में भी अंकित किए.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कर्नल प्रसाद ने सभी कैडेटों को संबोधित किया और सोशल मीडिया की सतर्कता, साइबर सुरक्षा तथा करियर काउंसलिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया. धन्यवाद ज्ञापन एएनओ कैप्टन डॉ जीसी बास्के ने किया तथा कार्यक्रम का समापन स्मृति-चिह्न ग्रुप फोटो के साथ हुआ.
Leave a Comment