Search

रांची जिला प्रशासन ने मनाया करमा मिलन समारोह

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर हर मंगलवार जिले के अंचलों में जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है. आज भी सभी अंचलों में लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों को सौंपी.

 

Uploaded Image

  • दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, सीमांकन, पेंशन और प्रमाण-पत्र से जुड़े कई मामलों का तुरंत समाधान हुआ.
  • सोनाहातू अंचल में एक पीड़ित को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर ₹1.50 लाख की आर्थिक मदद दी गई.
  • अरगोड़ा और अनगड़ा में पंजी-2 सुधार और ऑनलाइन रसीद का कार्य मौके पर निपटाया गया.


 उपायुक्त बोले – जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच भरोसे का पुल है। छोटे-छोटे राजस्व काम अब उसी दिन पूरे होंगे.

Uploaded Image
 करमा मिलन समारोह – मांदर की थाप पर थिरके DC और अधिकारी

  • समाहरणालय सभागार में करमा पर्व का मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया.
  • उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, वरीय अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग एक साथ शामिल हुए.
  • पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन जीत लिया.
  • मांदर की गूंज पर उपायुक्त खुद को रोक नहीं पाए और अधिकारियों व कर्मचारियों संग थिरक उठे.


 DC बोले – करमा पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

Uploaded Image
 अवैध गैस रिफिलिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई – FIR दर्ज, 12 सिलिंडर जब्त

  • उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने हरमू बाजार में छापा मारकर घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग का खुलासा किया.
  • दुकान से 12 सिलिंडर और गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त हुए.
  • आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज हुई.

 प्रशासन ने कहा कि घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग जनसुरक्षा के लिए खतरनाक है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp