Medininagar : मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की शासी परिषद की बैठक हुई. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. Lagatar Media में विश्रामपुर के राजखाड़ में गर्भवती महिला को खाट पर नदी पार कराने से संबंधित खबर प्रकाशित होने पर संज्ञान लेते हुए गांव के पास धुरिया नदी पर पुल बनाने का का निर्णय लिया गया.
इसके पूर्व विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी ने गांव जाकर मामले की जांच की. जिसके बाद बैठक में पुल निर्माण का फैसला लिया गया. बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन,वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, चतरा सांसद प्रतिनिधि, पांकी विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment