Search

चैम्बर चुनाव की तैयारियां पूरी, 21 सितंबर को होगा मतदान

Ranchi : चैम्बर चुनाव समिति ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह, पवन शर्मा और समिति सदस्य ललित केडिया उपस्थित थे.

 

चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि चैम्बर की 61वीं वार्षिक आमसभा 20 सितंबर को चैम्बर भवन में आयोजित होगी, जबकि सत्र 2025-26 का चुनाव 21 सितंबर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट, डंगराटोली में कराया जाएगा.

 

आगामी सत्र के लिए कुल 56 नामांकन मिले थे इनमें से 6 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए, जो निर्विरोध चयनित होंगे. वहीं, कार्यकारिणी समिति की 21 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में हैं.

 

चुनाव में 3985 मतदाता शामिल होंगे, जिनमें 3727 लाइफ मेंबर, 158 जेनरल, 85 एफिलिएटेड बॉडी, 10 कॉरपोरेट और 5 पैट्रन मेंबर हैं. हर सदस्य को एक वोट का अधिकार होगा, जबकि एफिलिएटेड बॉडी को दो वोट मिलेंगे. मतदान स्थल पर सदस्यता शुल्क जमा करने की सुविधा भी रहेगी.

 

नियमों के मुताबिक केवल वही सदस्य वोट दे पाएंगे जो निर्धारित अवधि (30 व 90 दिन पूर्व) तक सदस्य बने हों. प्रत्येक मतदाता को मतदान के बाद एग्जिट पर्ची जमा करनी होगी, जिसके बाद ही फूड कूपन दिया जाएगा.

 

चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह ने सभी से सहयोग की अपील की और आचार संहिता स्पष्ट करते हुए कहा कि उम्मीदवार मतदान स्थल पर आईडी कार्ड पहनकर प्रचार नहीं कर सकेंगे. चुनाव से 24 घंटे पहले तक ईमेल, व्हाट्सअप, एसएमएस व सोशल मीडिया प्रचार प्रतिबंधित रहेगा. चुनावी प्रचार में चैम्बर भवन और चैम्बर के लोगो का इस्तेमाल वर्जित है.

 

मतगणना के नतीजों पर असंतोष होने पर प्रत्याशी 22 सितंबर दोपहर 2 बजे तक 10 हजार रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क देकर रिकाउंटिंग की अपील कर सकते हैं.

 

पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया ने कहा कि आमसभा चैम्बर की गतिविधियों का केंद्र बिंदु होती है, जिसमें भावी योजनाओं, सत्र का लेखा-जोखा और सदस्यों के प्रस्तावों पर चर्चा होती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp