Ranchi: झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से लोगों से करोड़ों रुपये ठगे गए थे. इस मामले में सीआईडी की साइबर क्राइम यूनिट ने नागपुर, महाराष्ट्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें जयंत ताराचंद और अजय रामभरोसे शामिल है.
दोनों महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है. सीआईडी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 4 अगस्त को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रांची में दर्ज किया गया था. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल सर्च के माध्यम से NJ Financial Research नामक एक फर्जी कंपनी का विज्ञापन दिखाया गया था. इस विज्ञापन में आकर्षक निवेश योजनाओं का लालच दिया गया.
पीड़ित को HNAC नामक एक फर्जी ऐप पर पैसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया, जहां उन्हें कुछ ही समय में अपनी मूल राशि का 5 से 10 गुना लाभ कमाने का झूठा वादा किया गया था.
इस जाल में फंसकर पीड़ित ने कुल 23 लाख रुपये का निवेश किया, जिसे साइबर अपराधियों ने अवैध रूप से हस्तांतरित कर लिया. जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने पीड़ितों से पैसे विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाए थे.
Leave a Comment