Search

आयुष्मान स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी और भी बेहतर, डीसी ने समिति गठित करने का दिया निर्देश समेत रामगढ़ की तीन खबरें

Ramgarh : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर गुरुवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने डीएमएफटी के न्यास परिषद के अनुमोदन के बाद जिला अंतर्गत सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डीएमएफटी के तहत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव की जानकारी दी. तैयार प्रस्ताव के अनुसार डीएमएफटी के तहत जिले में 1 रेडियोलॉजिस्ट, 2 एनेस्थेटिक, 1 पैथोलॉजिस्ट, 3 मेडिकल ऑफिसर, 2 फार्मासिस्ट, 15 स्टाफ नर्स, 11 लैब टेक्नीशियन, 20 एएनएम, 3 एसटीएस, 1 काउंसलर, 1 ईसीजी टेक्नीशियन, 2 रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्निशियन), 3 ओटी असिस्टेंट, 8 ड्रेसर, 2 कंप्यूटर ऑपरेटर, 6 वार्ड बॉय एवं 7 स्वीपरों की नियुक्ति की जाएगी. सिविल सर्जन द्वारा इस संबंध में डीसी को जानकारी दी गई कि उपरोक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एनएचएम से रोस्टर क्लियर कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बैठक के दौरान डीसी ने विभिन्न पदों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया को योजनाबद्ध तरीके से ससमय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए राज्य स्तरीय चिकित्सा संस्थानों से समन्वय कर टीम गठित करने एवं उनके माध्यम से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. मरीजों को मिल रही आयुष्मान स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने सिविल सर्जन से वर्तमान में जिले में कार्यरत आयुष्मान मित्रों की जानकारी ली. आयुष्मान सुविधाओं को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से डीसी ने निर्देश दिया कि आयुष्मान मित्रों से केवल आयुष्मान संबंधित कार्य ही लिए जाएं. साथ ही चिकित्सकों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को आयुष्मान का लाभ दिया जाए. मौके पर डीसी ने सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, रामगढ़ एवं डीपीएम एनएचएम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए सितंबर के पहले सप्ताह तक सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्रों की रिक्तियों का आकलन करने तथा जिले में व्यवस्थित तरीके से मरीजों को आयुष्मान का लाभ देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीसी ने जिला मलेरिया पदाधिकारी से वर्तमान में बरसात के मौसम के मद्देनजर मलेरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए लोगों को इन बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-avinash-kumar-had-made-boundary-on-ground-by-setting-up-a-bodyguard-for-10-years-bodyguard-is-biggest-secret-of-sir/">IAS

अविनाश कुमार ने बॉडीगार्ड खड़ा कर करायी थी जमीन पर बाउंड्री! , 10 साल से बॉडीगार्ड ही है साहब का सबसे बड़ा राजदार

सयाल में नए आउटसोर्सिंग पैच का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/9-26.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीसीएल के बरका सयाल एरिया के सयाल डी में ओपन कास्ट आउट सोर्सिंग के द्वारा कोयला खनन किया जायेगा. जिसका गुरुवार को भूमि पूजन कर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया. साथ ही स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर एसीसी के मेम्बर समेत यूनियन के जनप्रतिनिधि और खतियानी रैयत, रैयत के लोग शामिल हुए. मौके पर बरका सयाल परियोजना के महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि आज का दिन बरका सयाल के लिए ऐतिहासिक दिन है. सयाल परियोजना के अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी खोले जाने पर यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और लोकल शेल के जरिए कई लोग रोजगार से जुड़ जायेंगे. वहीं जीएम ने बताया कि आउट सोर्सिंग का कार्य 8 वर्षों के लिए आर ए माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. बताते चलें कि नए आउटसोर्सिंग पैच के उद्घाटन से स्थानीय लोगों की रोजगार में वृद्धि होगी.

बीएड प्रशिक्षुओं ने गांव के कुओं में डाला ब्लिचिंग पाउडर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/8-37.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा स्थित डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एनएसएस के बैनर तले गुरुवार को बोरोबिंग गांव का भ्रमण किया. बीएड प्रशिक्षुओं ने गांव के कुओं में ब्लिचिंग पाउडर डाला और गांव के लोगों को ब्लिचिंग पाउडर की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में बताया. कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक राम के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया. उपस्थित शिक्षकों में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य रंजू वंदना होरो, बीएड के सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा, संजू रंजना होरो, मो. परवेज अख्तर तथा डीएलएड की प्रभारी विभागाध्यक्ष सुप्रिया बर्मन एवं व्याख्याता मुरारी कुमार दुबे, बाबूचंद प्रसाद तथा बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-personnel-reached-ed-office-with-letter-from-cm-secretariat/">BREAKING:

सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp