Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बेटी द्वारा अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया गया था. एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है. बता दें कि आजादनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय एक नाबालिग ने अपने ही पिता पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था शनिवार दोपहर पीड़िता शिकायत लेकर सबसे पहले मानगो थाना पहुंची थी. वहां से आजादनगर थाना मामला भेज दिया गया. शिकायत के अनुसार पीड़िता के पिता उसके साथ काफी समय से यौन शोषण करते आ रहे हैं. पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी किसी लड़के से फोन पर बात करती है. शनिवार को भी उसकी गलत हरकत का विरोध किया और उसे समझाने का प्रयास किया. इसके बाद बेटी ने उस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. [wpse_comments_template]
आजादनगर : बेटी से यौन शोषण करने के आरोप में पिता गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Comment