Lagatar desk : टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ आज रिलीज़ हो गया है. इस रोमांटिक ट्रैक में टाइगर श्रॉफ के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री गाने में बेहद खूबसूरत और दिल छू लेने वाली है
रोमांस से भरा है एक्शन फिल्म का पहला गाना
हालांकि ‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है, लेकिन इसका पहला गाना पूरी तरह रोमांटिक मूड में है. गाने ‘गुजारा’ को पंजाबी सिंगर सरताज के लोकप्रिय गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ से प्रेरित होकर बनाया गया है. इस गाने को रीमेक किया है सिंगर जोश ब्रार ने, जो पहले भी इस गाने का नया वर्ज़न पेश कर चुके हैं.इस बार, फिल्म के लिए गाने को हिंदी लिरिक्स में ढाला गया है. गाने की मेलोडी और टाइगर-हरनाज़ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खासा पसंद आ रही है.
5 सितंबर को रिलीज होगी ‘बागी 4’
फिल्म ‘बागी 4’ का टीज़र हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला. टीज़र में 'एनिमल' और 'मार्को' जैसी फिल्मों के स्तर का हाई-ऑक्टेन एक्शन दिखाया गया था.फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ कौर संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘बागी’ फ्रेंचाइजी का सफर
‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी.
‘बागी’ (2016): टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर
‘बागी 2’ (2018): टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
‘बागी 3’ (2020): टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर
‘बागी 4’ (2025): टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ कौर संधू और सोनम बाजवा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment