Search

ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटी बाबा नगरी, ठिठुरते बस का इंतजार करते नजर आए बच्चे

  • ठिठुरते-ठिठुरते बच्चे स्कूल जाते आए नजर
  • लो विजिबिलिटी के कारण वाहनों की चाल हुई धीमी
  • विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम

Deoghar :  उत्तर भारत के कई इलाकों से ठंड हवाओं का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. खासकर शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ठंड का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है. 

 

बाबा नगरी देवघर में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. पालोजोरी, सारठ, मधुपुर सहित कई प्रखंडों में सुबह करीब 6 बजे देवघर में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. पूरा इलाका घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहा, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. 

 

ठंड और कोहरे के बावजूद छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सड़कों पर पैदल स्कूल जाते और अपने बस का इंतजार करते नजर आए. घनी धुंध और लो विजिबिलिटी के कारण वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति और सावधानीपूर्वक सफर करते दिखे.

 

कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर राहत ली. सुबह-सुबह चाय की दुकानों के आसपास लोग अलाव के सहारे हाथ सेंकते नजर आए. घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर देवघर के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां कई स्थानों पर विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम दर्ज की गई. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर इसी तरह बना रह सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp