615-650 रुपये तय किया गया है प्राइस बैंड
बता दें कि रुचि सोया ने रविवार को FPO के लिए प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है. रुचि सोया ने FPO के लिए प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने फ्लोर प्राइस 615 रुपये और कैप प्राइस 650 रुपये तय किया है. स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, एफपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है. इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. इस तरह एक निवेशक 650 रुपये के शेयर मूल्य के हिसाब से न्यूनतम 13,650 रुपये से इसमें निवेश कर सकता है. इसे भी पढ़े ; हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-firing-at-lts-plant-in-keredari-poster-pasted-by-jspc/">हजारीबाग: केरेडारी में L&T के प्लांट पर गोलीबारी, JSPC का चिपकाया पोस्टर
रुचि सोया ने एंकर निवेशकों से जुटाये 1,290 करोड़
बता दें कि कंपनी ने एफपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से बड़ा निवेश हासिल कर लिया है. रुचि सोया ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ जुटाये हैं. कंपनी ने इसके लिए 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को जारी किये हैं. इसे भी पढ़े ; 121">https://lagatar.in/brent-crude-oil-price-reached-121-per-barrel-likely-to-touch-150-level/">121डॉलर प्रति बैरल पहुंची ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत, 150 डॉलर के लेवल को छूने के आसार
विदेशी और घरेलू निवेशकों को आवंटित किये गये शेयर
बता दें कि सोसाइटी जनरल, बीएनपी परिबास, रक्षा मंत्रालय पेंशन फंड (ओमान), वाईएएस ताकाफुल पीजेएससी और एल्केमी जैसे कई विदेशी निवेशकों ने कंपनी में निवेश किया है. इसके अलावा घरेलू निवेशक आदित्य बिरला सन लाइफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, यूटीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस वो को भी शेयर आवंटित किये गये हैं. इसे भी पढ़े ; कश्मीर,">https://lagatar.in/muslim-countries-attacked-india-in-kashmir-hijab-missile-case-came-in-support-of-pakistan/">कश्मीर,हिजाब, मिसाइल मामले में मुस्लिम देश भारत पर हमलावर हुए, पाकिस्तान के समर्थन में आये
पांच अप्रैल को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे शेयर
रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, FPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चार अप्रैल 2022 को हो जायेगा. कंपनी के शेयर पांच अप्रैल 2022 को पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे और ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगा. जिन निवेशकों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा उन्हें चार अप्रैल से पैसा रिफंड मिलने लगेगा. मालूम हो कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गयी थी. इसे भी पढ़े ; मद्रास">https://lagatar.in/madras-high-court-said-god-alone-is-vip-people-are-frustrated-with-vip-culture-in-temples-guidelines-issued/">मद्रासहाईकोर्ट ने कहा, भगवान अकेले VIP हैं, लोग मंदिरों में वीआईपी संस्कृति से हताश, दिशा निर्देश जारी

Leave a Comment