Search

सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर, कहा था, हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोली निकलेगी...पड़ा भारी

Lucknow : बरेली (यूपी) की भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को बुलडोज कर दिये जाने की खबर है. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देने के बाद सुर्खियों में आये विधायक के पेट्रोल पंप को बरेली विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को सुबह जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने 2 अप्रैल को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कहा था कि हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोली निकलेंगी. इस टिप्पणी पर शहजिल इस्लाम के खिलाफ 4 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की गयी थी. आज गुरुवार सुबह 11 बजे बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम जेसीबी के साथ सपा विधायक के दिल्ली हाइवे पर परसाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची. वहां ग्राहक पेट्रोल डलवा रहे थे. उन्हें वहां से हटाया गया. उसके बाद जेसीबी से पेट्रोल पंप को धंसा दिया गया. इसे भी पढ़ें : मुर्तजा">https://lagatar.in/murtaza-abbasi-confesses-is-wrong-with-muslims-hence-the-attack-on-gorakhnath-temple/">मुर्तजा

अब्बासी का कबूलनामा, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, इसलिए किया गोरखनाथ मंदिर में हमला

बिना नक्शा पास कराये बनाया गया है पेट्रोल पंप

सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप (भारतीय पेट्रोलियम कंपनी) एसईआरएस फिलिंग स्टेशन के नाम से था. बीडीए के अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराये बनाया गया था. इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था. मगर कोई जवाब नहीं मिला. बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के अनुसार पेट्रोल पंप के लिए एनओसी भी जारी नहीं है.कहा कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी. इसे भी पढ़ें :  देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश

के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp