Ranchi : रांची के जगन्नाथपुर निवासी बबलू ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक व्यक्ति के हत्या की सुपारी ली थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बबलू और उसके एक सहयोगी राजेश साव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दुर्ग जिले के भिलाई में हुए बहुचर्चित गोलीकांड मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बबलू के दोस्त राजेश साव ने बनाया था पूरा प्लान
दुर्ग के एएसपी सुखनंदन राठौर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मास्टरमाइंड करण साव ने अपने ममेरे भाई राजेश साव को इस हत्या की साजिश में शामिल किया था. राजेश साव, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलसिले में अक्सर भिलाई आता-जाता था, शहर की गली-गली से अच्छी तरह परिचित था.
उसने ही वारदात को अंजाम देने के बाद भागने का पूरा प्लान तैयार किया था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गोलीकांड के बाद आरोपी अपने पूर्व-निर्धारित योजना के अनुसार जामुल से भिलाई-3 तक बाइक से गए और फिर वहां से ऑटो पकड़कर रायपुर की ओर भाग निकले थे.
झारखंड के तीन शूटर्स को दी गई थी विकास प्रजापति की सुपारी
एएसपी ने बताया कि करण साव ने विकास प्रजापति की हत्या की सुपारी झारखंड के तीन शूटर्स को दी थी. इन्हीं तीन शूटर्स में से एक बबलू उर्फ बड़का को अब गिरफ्तार किया गया है.
शूटर्स को करण साव ने अपने गोदाम में ठहराया था. हत्या के लिए राजेश साव ने ही बबलू उर्फ बड़का और दो अन्य लोगों को सुपारी देकर तैयार किया था. हालांकि, शूटर्स का निशाना चूकने के कारण विकास प्रजापति की जान बच गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment