Ranchi : झामुमो ने भाजपो पर सूर्या हांसदा की दिशोम गुरु शिबू सोरेन से तुलना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि यह तुलना न केवल असंगत है, बल्कि झारखंडी अस्मिता का अपमान भी है.
पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा को झाविमो के टिकट पर राजनीति में लाया था, और आज उनकी तुलना शिबू सोरेन से करना बेहद आपत्तिजनक है.
उन्होंने कहा कि निजी समीकरण हो सकते हैं, लेकिन भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि शिबू सोरेन एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक आंदोलन और संस्था का नाम हैं.
अर्जुन मुंडा पर भी सवाल
सुप्रियो ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने राजनीति की शुरुआत झामुमो की टिकट पर की थी और गुरुजी की उंगली पकड़कर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.
ऐसे में उन्हें तो गुरुजी के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए, न कि भाजपा के साथ मिलकर चुप्पी साधनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी को इस टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने यह भी मांग की कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का नाम बदलकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन क्रिकेट स्टेडियम रखा जाए.
सरकार से आग्रह
सुप्रियो ने सरकार से आग्रह किया कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर एक शोध संस्थान की स्थापना की जा सके जो शिबू सोरेन के विचारों, आंदोलनों और संघर्षों पर अध्ययन करे.
Leave a Comment