Ranchi: सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ब्लड सेल और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण दो बैचों में 25 और 26 अगस्त 2025 को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान (IPH) में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में चिकित्सकों को सिकल सेल रोग की पहचान, उपचार और गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं की देखभाल पर तकनीकी जानकारी दी गई. तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. अभिषेक रंजन (हिमेटोलॉजिस्ट, सदर अस्पताल, रांची) और डॉ अनुपा प्रसाद (विभागाध्यक्ष, जेनेटिक्स विभाग, रिम्स) ने किया.
विशेषज्ञों ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक गंभीर आनुवंशिक बीमारी है, जो विशेषकर आदिवासी समुदायों में तेजी से फैल रही है. सही समय पर स्क्रीनिंग, परामर्श और प्रबंधन के जरिये इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है. गर्भावस्था के दौरान विशेष देखभाल पर भी जोर दिया गया ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.
Leave a Comment