Simdega : सिमडेगा पुलिस ने 'ऑपरेशन रेड हंट' चला कर दस लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है. यह अभियान एसपी के नेतृत्व में चलाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य कोर्ट द्वारा जारी किए गए उन 'लाल वारंटियों' को पकड़ना था जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. एसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस अभियान को 'ऑपरेशन रेड हंट' नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर काम किया और उन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
उन्होंने बताया कि अब तक दस लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे 12 मामलों का निपटारा हुआ है. पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त तक जिले में 300 से ज़्यादा लाल वारंटी चिह्नित किए गए थे. एसपी ने बताया है कि 'ऑपरेशन रेड हंट' लगातार जारी रहेगा. इसमें पुलिस बाकी फरार वारंटियों को भी जल्द पकड़ने की कोशिश करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment