- प्राकृतिक नहीं, कृत्रिम आपदा है रामकनाली हादसा : बाबूलाल
Dhanbad : शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामकनाली खदान हादसे पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस घटना को प्राकृतिक आपदा मानने से इनकार करते हुए इसे कृत्रिम आपदा करार दिया.
हादसे सरकार व जिला प्रशासन की लापरवाही के हैं नतीजे
मरांडी ने आरोप लगाया कि धनबाद में लगातार हो रहे हादसे सरकार और जिला प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह तय करना मुश्किल है कि जिम्मेदारी कोयला माफियाओं पर डाली जाए या जिला प्रशासन पर, क्योंकि दोनों की मिलीभगत से ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन और कोयले की लूट जारी है.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का खेल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना 500 से 1000 ट्रक तक अवैध कोयला धड़ल्ले से बाहर भेजा जाता है. हाईवा और ट्रकों से भी अवैध वसूली की जाती है. मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि कोयला माफिया अवैध खनन से होने वाली कमाई का 20 से 50 लाख रुपये तक विभिन्न स्तरों पर बांटते हैं और भारी मुनाफा कमाते हैं.
अभी भी वहां 50 परिवार जोखिम भरी जिंदगी जी रहे
मरांडी ने कहा कि रामकनाली हादसे को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में सात लोगों की मौत हुई है, वहां करीब 50 परिवार अब भी जोखिम भरी जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार और जिला प्रशासन तत्काल सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करें, अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
भाजपा करेगी व्यापक आंदोलन
मरांडी ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन अवैध खनन व हादसों की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तो भाजपा आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment