Gumla: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का सोमवारी को घाघरा चांदनी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट की हुई हार की समीक्षा करने गुमला जाने के दौरान घाघरा में रुके थे. घाघरा में मरांडी ने चांदनी चौक स्थित शहीद देवनारायण भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और गुमटी में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी. चांदनी चौक में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आम की दुकान से बाबूलाल मरांडी ने अलग-अलग तीन किसानों से सात किलो आम खरीदे. उन्होंने किसानों से आम की खेती एवं होने वाले आमदनी की जानकारी ली. मौके पर भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी, सुमित गोस्वामी, अमित ठाकुर, कौशल सिंह, सोला सिंह, सुदर्शन गोप, दिनेश पहान आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-fields-priyanka-from-wayanad-rahul-will-remain-in-rae-bareli/">कांग्रेस
ने वायनाड से प्रियंका को उतारा, राहुल रायबरेली में बने रहेंगे [wpse_comments_template]
गुमला: बाबूलाल मरांडी ने किसानों से खरीदे सात किलो आम

Leave a Comment