Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी अभी तक खुमारी में हैं. अपने राजनीतिक दायित्वों का निर्वहन बाबूलाल सिर्फ प्रशासन को कटघरे में खड़ा करके करना चाहते हैं. उनकी कार्यशैली लगातार प्रशासन के प्रति नकारात्मक रही है. वे दबाव बनाकर अपनी स्वार्थ पूर्ति करना चाहते हैं.
दो बच्चों की बरामदगी स्वाभाविक तौर पर खुशी की बात है. प्रशासन की सक्रियता और उनकी संजीदगी के कारण ही बच्चे बरामद किये गये. हम उन सामाजिक संगठनों को भी बधाई देते हैं, जिन्होंने रांची प्रशासन के साथ कदमताल मिलाकर बच्चों की जिंदगी बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
लेकिन प्रतिपक्ष के नेता यह भूल गये कि बिना प्रशासन के सहयोग और समर्थन से ये नहीं हो सकता था. सिर्फ प्रशासन की नकारात्मक छवि पेश करना बाबूलाल जी की आदत बन गई है.
झारखंड में है कानून का राज स्थापित
राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है. कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे वो आम हो या खास. ईडी के मामले में भाजपा के नेताओं का बयान यह दर्शाता है कि आखिर सीबीआई पर ही भाजपा को भरोसा और विश्वास क्यों है. भाजपा फिर से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment