Ranchi : JPSC CDPO के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही आयोग ने कोटिवार कट-ऑफ अंक भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए कट-ऑफ 421.50 अंक निर्धारित किया गया है, जबकि अनारक्षित महिला वर्ग के लिए यह 409.00 अंक रहा. अनुसूचित जाति (SC) के लिए कट-ऑफ 385.00, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 382.00 और ST महिला वर्ग के लिए 366.00 अंक तय किए गए हैं.
वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कट-ऑफ 399.50 अंक तथा EWS महिला के लिए 397.00 अंक रहा. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC-I) महिला अभ्यर्थियों के लिए कट-ऑफ 400.25 अंक निर्धारित किया गया है.
दिव्यांग श्रेणी में नेत्रहीन के लिए 364, श्रवण बाधित (Deaf & Dumb) के लिए 385 तथा लोकोमोटिव दिव्यांग के लिए 367.25 अंक कट-ऑफ रहा.
आयोग ने यह भी बताया है कि अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक एवं उत्तरपुस्तिका के अवलोकन से संबंधित जानकारी आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://jpscotr.com:4448 पर देख सकते हैं. कट-ऑफ और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी JPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर विजिट करे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment